रतलाम में कंटेनमेंट एरिया लोहार रोड के करीब नयापुरा क्षेत्र में फल नहीं मिलने से नाराज होकर लोग सड़क पर लॉकडाउन तोड़कर आ गए। करीब ३० मिनट तक इन लोगों ने विरोध किया। पुलिस ने लॉकडाउन तोडऩे वालों के खिलाफ अपराध तो दर्ज नहीं किया, लेकिन सभी को समझाकर घर भेजा गया। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। घटना शनिवार देर शाम की है।