लापता युवक की लाश सूखे कुवें में मिली

Bulletin 2020-05-04

Views 24

 फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टाडा मजरे शिवपुर गांव निवासी रामकृष्ण पाल 21 वर्षीय पुत्र अरबिंद पाल अपने गांव के दोस्तों के साथ 23 मार्च को चला गया था। इधर परिजन लगातार तलाश करते रहे।जब कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई तो परिजनों ने असनी पुलिस चौकी को सूचना दी।लेकिन क्षेत्रीय पुलिस डाट फटकार भगा दिया था। जंगल में जानवर चराने वाले लोगों ने कुएँ से बदबू आने पर नजदीक से कुएँ मे देखा, तो पता चला की लाश पड़ी है। घबराये चरवाहों ने लाश की सूचना गांव के लोगों को दी तो गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ जंगल की ओर दौड़ पडी।कुएँ मे लाश देखकर हडंकप मच गया।घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे।शव को पास परिजनों देखा तो अपने पुत्र अरबिंद पाल के रूप में शिनाख्त हुई। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, सीओ. कपिल देव एवं हुसैनगंज थाने की पुलिस फोर्स घटना स्थल पर जाँच पड़ताल करने पहुंची और लाश को कुएँ से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया ।घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने परिजनों से मुलाकात कर जानकारी प्राप्त की ।परिजनों ने बताया कि गांव के ही सचिन यादव उफे चोटई ने अपने साथ12 दिन पूर्व  ले गए थे।काफी खोजबीन के बाद जब पुत्र का कोई सुराग नहीं लगा तो हमने क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दी थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS