एक दिन पहले घर से लापता हुई तीन साल की बच्ची की लाश गांव के बाहर गन्ने के खेत से बरामद हुई। परिजन और गांव वाले रेप के बाद हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं। पर बच्ची के शरीर पर कोई जाहिराना निशान नहीं हैं।सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव में 3 साल की बच्ची बुधवार को अपने घर के बाहर खेल रही थी। फिर वही से रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। परिजनों ने आसपास तलाश की लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला। गुरुवार की दोपहर जब गांव के लोग खेतों की ओर गए तो उन्हें गन्ने के खेत में उस बच्ची की लाश पड़ी मिली। बच्ची के शव मिलने की सूचना पूरे गांव में फैल गई। बताया जाता है कि जहां पर बच्ची का शव मिला है उससे कुछ दूरी पर एक खून से रंगा हुआ रुमाल भी बरामद हुआ। घटना की जानकरी होते ही एसपी खीरी सतेंद्र कुमार सिंह मोके पर पहुँचे, और घटनास्थल का निरीक्षण किया,एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना का जल्द से जल्द अनावरण किया जाएगा।