राजस्थान में मिले 123 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

Patrika 2020-05-04

Views 118

सबसे अधिक जोधपुर में मिले 73 मरीज
जयपुर में चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत
प्रदेशभर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3009 हुआ

जयपुर- प्रदेशभर में सरकार की और से भले हीं आज से रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में कई गतिविधियों को लेकर छूट दी गई हो लेकिन इन जिलों में कोरोना मरीजों के आने का सिलसिला जारी है । आज भी रेड जोन वाले जोधपुर में सबसे अधिक 73 मरीज मिले जबकि जयपुर में 12 कोटा में 3 पॉजिटिव मिले। ऑरेंज जोन वाले चितौड़गढ़ में 19, पाली11, राजसमंद2 और अलवर, बीकानेर,उदयपुर में 1-1 मरीज मिला। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के अलावा जयपुर में चार और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई हालांकी इन सभी मरीजों की कल ही मौत हो गई थी । प्रदेशभर में अब-तक 3009 कोरोना संक्रमित मरीज मिले चुके है जबकि 75 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

जोधपुर में कोरोना मरीज 700 पार
जोधपुर जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । आज सुबह भी 73 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले । जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 705 हो गई है जबकि 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई।

जयपुर में आज भी 4 कोरोना मरीजों की मौत
आज सुबह आई रिपोर्ट में राजधानी जयपुर में आज भी 4 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई हालांकी इन सभी मरीजों की मौत कल हीं हो गई थी ।

पहली मौत- तोपखाना का रास्ता चांदपोल बाजार निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति हुई है। मरीज को दो मई को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उसकी रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। मौत के बाद कोरोना जांच रिपोर्ट में मृतक को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार मृतक को निमोनिया की पहले से ही शिकायत थी।

दूसरी मौत किशनपोल बाजार स्थित टिक्की वालों का रास्ता निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग की हुई है। बुजुर्ग को गंभीर अवस्था में एसएमएस में एक मई को भर्ती कराया गया था, यहां तीन मई को उनकी मौत हो गई। मृतक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

तीसरी मौत ईदगाह के बासबदनपुरा निवासी 38 वर्षीय युवक की हुई है। युवक को तबीयत बिगडऩे पर गंभीर अवस्था में एक मई को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उसकी रविवार को मौत हो गई। मृतक की कोरोना जांच की गई जो कि पॉजिटिव पाई गई है।

चौथी मौत जयपुर जिले के जोबनेर स्थित रैगर मोहल्ला निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। एसएमएस अस्पताल प्रशासन के अनुसार मरीज को एक मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह नर्व सिस्टम की एक बीमारी पीआईवीडी का ऑपरेटेड केस था। अस्पताल में रविवार को उसकी मौत हो गई। कोरोना जांच में मृतक को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

अन्य जिलों में मिले पॉजिटिव मरीज
आज सुबह मिले पॉजिटिव मरीजों में जयपुर और जोधपुर के अलावा कोटा में तीन, चितौड़गढ़ में 19, पाली11, राजसमंद2 और अलवर, बीकानेर,उदयपुर में 1-1 मरीज मिला।

120240 लोगों की हुई कोरोना जांच
प्रदेशभर में अब-तक 120240 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हो चुकी है। 120240 लोगों में 3009 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वहीं 112345 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव जबकि 4886 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS