आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव सिलावर में ब्लड के सैम्पल पडें मिलने सें ग्रामीणो में हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ब्लड सैम्पलों को देख कई लोगों से पूछताछ करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव सिलावर निवासी प्रवीण गत शनिवार देर शाम खेत से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के नजदीक पहुंचा तो उसने देखा कि नाले के किनारे ब्लड के कुछ सैंपल पड़े हुए है। जिसकी सूचना उसने जाकर ग्रामीणों को दी। गांव के नजदीक नाले में ब्लड सैंपल की डिबिया पड़ी होने की बात गांव में आग की तरह फैल गई और एकाएक लोग घरों से निकलकर नाले की तरफ दौड़ पड़े। गांव के बाहर ब्लड सैंपल पड़े होने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। ग्रामीणों ने पुलिस ने मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।