अमेठी मे व्यापारी की हत्या से सहमें क्षेत्रवासी मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक

Bulletin 2020-05-03

Views 19

अमेठी मे व्यापारी की हत्या से सहमें क्षेत्रवासी ,मौक पर पहुंची पुलिस अधीक्षक ने घटना का जायजा लिया। अमेठी में एक हार्डवेयर व्यवसायी की दुकान में सोते समय हत्या कर दी गई।सूचना मिलने पर परिजनों के बीच मातम पसर गया।शनिवार रात दुकान पर सो रहे व्यापारी की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही  पुलिस व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, सर्विलांस एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुचकर साक्ष्य जुटाए और अग्रिम कारवाई में जुट गई। मोहनगंज थाना क्षेत्र के लालूपुर मजरे युसूफ नगर में व्यापारी रामकुमार (50) अपनी दुकान में सो रहा था तब उसके साथ ये घटना घटित हुई। मृतक रामकुमार के पिता हरि प्रसाद ने बताया कि प्रतिदिन की भांति खाना-पीना खाकर रामकुमार दुकान पर सोने के लिए चला आया था। वह सुबह मुझे जगाने के लिए आता था, आज जब नहीं आया तब हमने अपने नाती को भेजा तो देखा कि वह मरा पड़ा हुआ है। पिता ने बताया कि रामकुमार स्वभाव से बहुत सीधा था, उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पता नहीं किसने उसके साथ इस तरह कर दिया, जबकि हमारी किसी से दुश्मनी भी नहीं है। मृतक के भतीजे ने बताया कि मैं जब यहां पर आया तो चाचा के गले में फंदा पड़ा हुआ था, वह गिरे थे दुकान का पैसा और बक्सा गायब था। सीओ तिलोई अर्पित कपूर ने बताया कि आज लालूपुर गांव में एक घटना हुई है जिसमें हार्डवेयर के व्यवसाई रामकुमार की गला दबाकर हत्या की गई है। मौके पर सभी उच्च अधिकारी द्वारा पहुंचकर निरीक्षण कर लिया गया है। इसी के साथ मौके पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, सर्विलांस एवं क्राइम ब्रांच की टीम के साथ हमारे मोहनगंज थाने की टीम लगी हुई है, जल्दी ही इस घटना का अनावरण किया जाएगा। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS