जनपद सहारनपुर के कस्बा बेहट कोतवाली परिसर में खड़े वाहनों में अचानक आग लग गई। आग लग जाने से कोतवाली परिसर में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कोतवाली परिसर में खड़े आधा दर्जन से भी ज्यादा वाहन आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए। आसपास के लोगों सहित पुलिसकर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, मगर तब तक कई वाहन जलकर राख हो चुके थे। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक आग लगने के कारण का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। थाना प्रभारी का कहना है कि विभिन्न मुकदमों में खड़े वाहनों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगी है। आग लगने का कारण का पता लगाया जा रहा है अगर किसी ने जानबूझकर आग लगाई है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।