Anurag Kashyap targeted PM Modi government's move to extend Lockdown. Reacting to the extension of lockdown, Anurag Kashyap wrote on Twitter Lockdowns will keep going on they're not going to stop. The government has no plan no strategy and has no money either.
इस समय कोरोनावायरस का खतरा चारों तरफ से हमको घेरकर बैठा हुआ है. ऐसे में इसके संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगा हुआ है जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है. आप जानते ही होंगे लॉकडाउन 3 मई तक के लिए लगाया गया था, हालांकि अब शुक्रवार को केंद्र सरकार ने इसे दो हफ्तों के लिए और बढ़ा दिया है. जी दरअसल, अब देश में लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहने वाला है और हर क्षेत्र में अलग-अलग जोन हैं जो रेड, ग्रीन और ऑरेंज है.
#AnuragKashyap #PMNarendraModi #IndiaLockdown-3