Anurag Kashyap said: “Dear @narendramodi sir. Congratulations on your victory and thank you for the message of inclusiveness. Sir please also tell us how do we deal with these followers of yours who celebrate your victory by threatening my daughter with messages like this for me being your dissenter.” Watch this video to know more!!!
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपनी बेटी के इंस्टाग्राम एकाउंट पर कमेंट का एक स्क्रीन शॉट लिया है, और अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया है. अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए ट्वीट किया हैः 'डियर नरेंद्र मोदी सर. जीत के लिए बधाई और सबको साथ लेकर चलने के संदेश के लिए शुक्रिया. सर प्लीज हमें यह भी बताएं कि आपके इन फॉलोअर्स से कैसे निबटें जो आपकी जीत का जश्न मेरी बेटी को इस तरह धमकाकर दे रहे हैं क्योंकि मेरे विचार आपके विरोध में रहते हैं.'
#PMModi #AnuragKashyap #PMNarendraModi