Rajasthan Royals won the inaugural edition of the Indian Premier League, and one man amidst all the chaos was Shane Warne. He led the side brilliantly, starting from getting the selection right on the night to changing the bowlers accordingly. With only a bunch of International stars, Warne had major help from the Indian talent roost to help his side get over the line in the final against the Chennai Super Kings. Yusuf Pathan admitted that the leggie is the only captain who can win a title with very few resources.
आईपीएल में वैसे तो युसूफ पठान ने कई बड़े कप्तानों के साथ खेले. लेकिन, पठान ने एक ऐसे कप्तान का नाम लिया है. जिसके साथ उन्हें खेलने में खूब मजा आया. इतना ही नहीं, युसूफ पठान ने उस कप्तान के बारे में बड़ी बात कह दी. पठान ने कहा है कि वो ऐसे कप्तान थे जो किसी भी खिलाड़ी के साथ खेलकर टीम को चैंपियन बना सकते थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये कोई और नहीं बल्कि शेन वॉर्न हैं. पठान के मुताबिक़ शेन वॉर्न शानदार कप्तान थे. उन्होंने अपना अनुभव फैंस के साथ साझा किया है. साल 2008 में खेले गए पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स शेन वॉर्न की कप्तानी मे चैंपियन बनी थी.
#ShaneWarne #YusufPathan #IPL