Yusuf Pathan was among some big names that went unsold in the IPL auction 2020 that was held on Thursday in Kolkata. Yusuf Pathan, who was released by the SunRisers Hyderabad franchise, had a base price of Rs 1 crore in the IPL auction 2020, but found no takers with most teams choosing to go after young players. Irfan Pathan took to Twitter to pen a special message for his older brother.
पिछले दिनों आईपीएल नीलामी का आयोजन कोलकाता में किया गया. जहाँ, सभी फ्रेंचाइजियों ने जमकर बोलियां लगाई. कई युवा खिलाड़ी रातोंरात करोड़पति बने. तो कई से बड़े नाम भी थे, जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला. उन खिलाड़ियों में एक नाम युसूफ पठान का भी है. जी हाँ, वही युसूफ पठान जो कभी आईपीएल का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हुआ करता था. जिन्हें खरीदने के लिए पूरी टीमें नीलामी में अपनी पूरी ताकत लगा देती थी. मगर, वक्त बदलते देर कहाँ लगती है? युसूफ पठान को किसी भी टीम ने नहीं ख़रीदा. किसी भी फ्रेंचाइजी ने इस धाकड़ बल्लेबाज के लिए बिड नहीं लगाई. लिहाजा, युसूफ पठान आईपीएल 2020 की नीलामी में अनसोल्ड गए. .
#YusufPathan #IrfanPathan #IPL2020