A ‘commercial war’ has also started in the middle of war from all over the world. The policy makers in India are also seeing new possibilities amidst the challenges arising due to the corona virus. Even though China says that it has controlled the corona, but many foreign companies are ready to come out here, because of this there is mistrust of the US and the Government of India has tried these units on its land.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों से हाल ही में कहा था कि कई विदेशी कंपनियां कोविड 19 के बाद से अब चीन से निकलकर भारत आना चाहती हैं. ऐसे में राज्यों को नए अवसरों के लिए तैयार रहना होगा. मोदी ने उन वैश्विक कंपनियों को आकर्षित करने के लिए लिए कहा था, जो चीन से निकला चाहती है. इसके योगी सरकार तुरंत एक्टिव हो गई. राज्य सरकार ने अमेरिका की बड़ी कंपनियों से कहा है कि अगर वे चीन से निकलकर अपनी फैक्ट्रियों और बेस को उत्तर प्रदेश में शिफ्ट करती हैं तो उन्हें मनमुताबिक सहूलियत दी जाएंगी.
#CoronaCrisis #China #ChieneseInvestor #InvestinIndia