— जानकारी के लिए 5 नंबर भी दिए
— 4 परीक्षाओं के लिए 15 मई और 1 परीक्षा के लिए 5 जून तक कर सकेंगे आवेदन
जयपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से कराई जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। एनटीए ने कई परीक्षाओं की तिथि बढ़ा दी है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कोविड-19 महामारी के कारण अभिभावकों और विद्यार्थियों को हुई कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए एनटीए को विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि को बढ़ाने/संशोधित करने की सलाह दी थी। इसके बाद एनटीए ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि बढ़ाई दी है।
एनटीए के डायरेक्टर जनरल डॉ.विनीत जोशी ने परीक्षाओं की तिथियों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया हैं, जिसमें बताया है कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शाम 4 बजे तक जमा होंगे और रात 11.50 बजे तक शुल्क जमा कराया जा सकेगा। त शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/यूपीआई और पेटीएम के माध्यम से किया जा सकेगा।
15 मई के बाद स्थिति का आकलन करने के बाद प्रवेश पत्र को डाउनलोड किया जा सकेगा। साथ ही परीक्षा की संशोधित तिथियां भी संबंधित वेबसाइट और www.nta.ac.in पर अलग से दी जाएंगी।
एनटीए ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को सलाह दी है कि वे अपडेट के लिए संबंधित परीक्षा की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें। किसी भी अन्य सूचना के लिए एनटीए ने 5 नंबर भी जारी किए हैं।
यहां मिलेगी जानकारी
सूचना के लिए विद्यार्थी 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
इन परीक्षाओं की बढ़ाई तिथि
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेटमेंट (एनसीएचएम) जीईई-2020 के लिए अब विद्यार्थी 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करा सकेंगे।
इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) एडमिशन टेस्ट -2020 पीएचडी और ओपन मैट (एमबीए) के लिए भी 15 मई तक ही तिथि बढ़ाई गई है।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर)-2020 के लिए भी आवेदन 15 मई तक किया जा सकेगा।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा(जेएनयूईई)-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मई तक कर सकेंगे।
ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (एआईएपीजीईटी)-2020 के आवेदन अब 5 जून तक जमा किए जा सकेंगे।