नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बढ़ाई 4 परीक्षाओं के आवेदन की अंतिम तिथि

Patrika 2020-05-16

Views 3.6K

— अब ​विद्यार्थी 31 मई तक कर सकेंगे आवेदन
— यूजीसी नेट सहित 4 परीक्षाएं हैं शामिल
जयपुर। कोरोना संक्रमण के कारण चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए)ने परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। यूजीसी नेट सहित चार परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। अब विद्यार्थी 31 मई तक इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एनटीए की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार यूजीसी नेट 2020 की अंतिम तिथि 16 मई से बढ़ाकर 31 मई कर दी है। इसी तरह ज्वाइंट सीएसआईआर नेट, आईसीएआर व जेएनयू एंट्रेस एग्जाम के आवेदन की अंतिम तिथि को भी 31 मई तक ​फिर बढ़ाया गया है। कोरोना संकट के चलते फार्म भरने में विद्यार्थियों की असुविधा और परीक्षा आयोजन पर संशय के चलते ज्यादातर परीक्षाओं के आवेदन की अंतिम तिथि तीसरी बार बढ़ाई है।

एनटीए ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 5 मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। विद्यार्थी इन नंबरों से जानकारी ले सकते हैं, ये नंबर हैं 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953 और 8882356803 पर संपर्क कर विद्यार्थी जानकारी ले सकते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS