150 रुपए की बास्केट में सब्जियां पहुंचेगी इंदौरियों के घर तक, 2 मई से ऑर्डर शुरु

Bulletin 2020-04-30

Views 228

लॉक डाउन के दौर में घर के दाल, रोटी, आलू और चावल खाने वालों का अब जायका बदलने जा रहा है। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सतर्क जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब हरी सब्जियां भी लोगों की पहुंच में हो। दरअसल देश और प्रदेश के अलग- अलग हिस्सों में हरी सब्जियां मुहैया हो रही है। ऐसे में अब इंदौर में हरी सब्जियों पर लगी रोक हटने जा रही है। खुद कलेक्टर मनीष सिंह एवं निगमायुक्त आशीष सिंह द्वारा बीते कई दिनों से सब्जी व्यापारियों और मंडी प्रबन्धन से चर्चा की जा रही थी कि लोगों तक सब्जियां पहुंचाने का फार्मूला तैयार किया जाये। जिसके बाद अब एक व्यवस्था के तहत लोग किराना व्यापारियो के नंबर पर फोन व्हाट्सएप या एसएमएस द्वारा सब्जी के ऑर्डर दे सकेंगे। ऑर्डर लेने की सुविधा 2 मई से शुरू होगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने नेहरू स्टेडियम में निगम के जोनल अधिकारी, वार्ड प्रभारी, सब्जी के थोक / खेरची विक्रेताओं की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ किया कि किराना विक्रेता पहले दिन याने 2 मई से एक घर से केवल एक ही ऑर्डर ले और एक ही बास्केट की डिलेवरी डोर टू डोर करे और जब व्यवस्था दो - तीन दिन में जम जाएगी तब वो लोगो से अधिक बास्केट के ऑर्डर ले। वही सब्जी विक्रेताओ को कलेक्टर ने कहा कि सब्जी विक्रेता ध्यान रखे कि सब्जी ताजी हो, सब्जी में कोई खराबी न हो। बास्केट में मिलेगी ये सब्जियां 200 ग्राम हरी मिर्च,100 ग्राम अदरक,200 ग्राम धनिया,2 निंबू,1 किलो लोकी या गिलकी, 500 ग्राम भिंडी, 1 किलो टमाटर, 1 किलो सीजनल सब्जी (बैंगन /पालक/ ककड़ी/ गाजर/ गोभी) रहेगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS