एक दिन पूर्व कैराना में शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी मंडलायुक्त संजय कुमार व आईजी लक्ष्मी सिंह पहुंचे थे। वहीं दोनों नोडल अधिकारियों ने हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। 13 अप्रैल को कैराना नगर के मोहल्ला शेखबद्दा में बागपत से आए तीन जमाती कोरोना संक्रमित मिले थे। जिसके बाद 14 अप्रैल को डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर मोहल्ला शेखबद्दा कायस्थवाडा, जामा मस्जिद, आलकला व इस्लामनगर देहात के चारों स्थानों को हॉट स्पॉट बनाकर पुलिस प्रशासन ने सील कर दिए थे। बता दें कि इन चारों स्थानों की मस्जिदों में संक्रमित जमाती एक दिन के लिए ठहरे थे। सील किए गए हॉटस्पॉट स्थानों पर बनी बैरिकेडिंग पर पुलिस द्वारा लगातार कड़ा पहरा दिया जा रहा हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा हॉटस्पॉट एरियो में रह रहें लोगों से घरों में रहकर कोरोना संक्रमण से बचाव की अपील की जा रही हैं। डीएम जगजीत कौर ने जानकारी देकर बताया कि जनपद में चार एक्टिव कोरोना पॉजिटिव केस में से तीन केस की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। फिलहाल जनपद शामली में एक ही कोरोना संक्रमित पॉजिटिव केस शेष हैं।