पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बता दें यह संख्या बढ़कर 119 हो गई है. वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) में दो और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में इसकी चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 19 पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दो नए मामले मुंबई और अहमदनगर से सामने आए हैं. टोपे ने यहां राज्य विधानसभा के बाहर पत्रकारों से कहा कि शुक्रवार को मुंबई और अहमदनगर से एक-एक मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है.
#CoronaVirus #CoronaInIndia #Maharstra