यूपी के बिजनौर में एक शख्स को अपनी पत्नी को पीटना महंगा पड़ गया. जैसे ही पिटाई की खबर महिला के मायके वालों को लगी तो उन्होंने दामाद की सरेआम धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. लड़की के परिजनों ने दामाद पर पत्नी को बुरी तरह पीटने का आरोप लगाया है.
#upbijnaur #viralvideo #inlawsbeatensoninlaw