पूर्वी चम्पारण में लूटेरों की पहचान कराना एक युवक को महंगा पड़ गया. मामला डुमरियाघाट थाना के पकडी डुमरिया गांव का है. लूट के शिकार बने व्यक्ति को प्रमोद नामक युवक ने लूटेरों की पहचान और पता बता दिया था जिसके बाद दबंग लूटेरों ने प्रमोद को बांधकर बेरहमी से पीटा. साथ ही दबंगों ने पिटाई का वीडियो अपनी दबंगई बढ़ाने की नीयत से वायरल कर दिया लेकिन वीडियो वायरल करना दबंगों के लिए भारी पड़ गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य लुटेरे फरार बताए जा रहे हैं.