कोरोना वायरस से होनी वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को केरल में 69 साल के एक शख्स की मौत हो गई. केरल में कोरोना के कारण मौत का यह पहला मामला है. कोच्चि के एक अस्पताल में युवक की मौत हो गई. कोरोना के मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश के सभी राज्यों तक कोरोना पहुंच चुका है. महाराष्ट्र और केरल सबसे अधिक प्रभावित है. 21 दिन के लॉकडाउन के बीच दिल्ली और एनसीआर से लोग अपने शहरों के लिए पैदल ही पलायन करने लगे हैं. अब इन मजदूर और गरीबों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम किया जा रहा है.
#CoronaVirus #Coroadeathcase #Lockdown