मेडिकल टीम और पुलिस विभाग की टीम पर किए गए पथराव पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए आदेश। कुछ बवाली लोग माहौल को बिगाड़ने का कर रहे हैं काम, माहौल को बिगाड़ने वालो पर लगेगी गैगस्टर और एनएसए चिन्हित करके की जाएगी सबकी पहचान। अधिकारियों को दिए आदेश, हमला करने वालो पर हो कार्यवाही।