दिल्ली में प्रदूषण से हालात बेकाबू है. कई इलाको में हवा जहरीली हो गई है. एक्यूआई 500 से 700 के बीच पहुंच गया है, जिस कारण सांस लेना दूभर हो गया. एयर क्वॉलिटी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने कहा कि वायु प्रदूषण (air pollution) दिल्ली के लोगों की वजह से नहीं है. इस बार दिवाली में दिल्ली के लोगों ने पटाखा नहीं चलाया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विपक्षी पार्टियां दिल्ली में हुए प्रदूषण के लिए यहां के लोगों को दोष दे रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. दिवाली के दिन यहां के लोगों ने पटाखा ना के बराबर जलाया. दिल्ली-एनसीआर में जो प्रदूषण है वो पराली जलाने की वजह से हैं.