देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए साल के जश्न के दौरान 20 साल की लड़की को लगभग 4 किलोमीटर तक घसीटे जाने के मामले में पीड़िता के परिवार वाले दिल्ली पुलिस की थ्योरी पर सवाल खड़ा कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि ये जानलेवा एक्सीडेंट था, लेकिन परिवार इसे मर्डर बता रहे हैं। पीड़ित की मां का कहना है कि लड़की बहुत सारे कपड़े पहने हुई थी, लेकिन जब उसका शव मिला तो वह नग्न अवस्था में थी। उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था, ये कैसा एक्सीडेंट है? वहीं इसको लेकर दिल्ली सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर भारी हंगामा भी देखा जा रहा है।
#delhipolice #arvindkejriwal #newyear2023 #accidentnews #baleno #india #31stdecember #bjp #hwnews