चीन और पाकिस्तान का आपसी नाता है. पाकिस्तान चीन के फेके टुकड़ो पर पल रहा है. पाकिस्तान को मोहरा बनाकर चीन नई साजिश रच रहा है. CPEC प्रोजेक्ट जरिए पाकिस्तान के कई हिस्सों पर कब्जा कर चुका चीन कंगाल पाकिस्तान से उसकी जमीन का एक टुकड़ा अपने नाम पहले ही कर चुका है. पाकिस्तान अपनी 55 स्केवर किलोमीटर जमीन चीन को बेच चुका है.