INDO-CHINA WAR: ड्रैगन के घर में भारतीय सेना के शोले

Inkhabar 2018-12-15

Views 63

ड्रैगन की नापाक करतूत की ये तस्वीरें पिछले साल सुर्खियों में थी चीनी सैनिकों ने 15 अगस्त 2017 को भारतीस सरहद पर गुसपैठ करने की कोशिश की थी लद्दाख की प्रसिद्ध झील पैंगगांग में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच पत्थरबाजी हुई थी ये तस्वीरें भारत-चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर आए दिन होने वाले टेंशन्स में से एक थी चीनी सैनिकों की इस कायराना करतूत का जवाब भारतीय सैनिकों ने दिलेरी दिया और ड्रैगन के सैनिकों के पीछे लौटने पर मजबूर कर दिया अरुणाचल प्रदेश में अपनी नजर गढ़ाए रखने वाले चीन की विस्तारवादी सोच को बताती ये तस्वीर भी कुछ साल पहले सुर्खियों में थी चीन के सैनिक भारत की सीमा के अंदर घुस आए थे इस दौरान चीनी सैनिकों और भारतीय सेना के शूरवीरों के बीच झड़प हुई थी आए दिन चीन के सैनिक भारतीय़ सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश करते रहते हैं एक दो बार नहीं बल्कि ऐसा कई दफा हो चुका है चीन की विस्तारवादी सोच उसे उकसाती है और उसके सैनिक सरहद पार कर भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की हिमाकत बार बार करते हैं हिंदी चीनी भाई भाई के नारे लगाने वाले ड्रैगन की ओर से कभी भी ये नारा असलियत में नजर आता नहीं दिखाई दिया भारत-चीन के सैनिकों को लड़ते हुए तो कई बार देखा आज चीन की जमीन पर हिंदी-चीनी सैनिकों का भांगड़ा देखिए

Share This Video


Download

  
Report form