हरिद्वार के मशहूर हरि की पौड़ी में देव दीपावली के मौके पर दीयें जलाकर पूरे नजारे को रोशन कर दिया है. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हरिद्वार के हरि की पौड़ी पर दीप दान करने का भी महत्तव माना गया है. दीपों की जगमग रोशन में गंगा मैया की छटा देखने लायक बन रही है.