कार्तिक पूर्णिमा इस साल 8 नवंबर को है। कार्तिक मास को सभी महीनों में बेहद शुभ व फलदायी माना गया है। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान व दान करने से इस पूरे महीने के गए पूजा-पाठ के बराबर फल मिलता है। कार्तिक महीना भगवान विष्णु को अतिप्रिय है। कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि कार्तिक मास में भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था।
Kartik Purnima is on 8th November this year. Kartik month is considered very auspicious and fruitful in all the months. It is believed that by bathing and donating in the holy river on the day of Kartik Purnima, one gets the result equal to the worship done for this entire month. The month of Kartik is very dear to Lord Vishnu. Kartik Purnima is known as Dev Deepawali. It is believed that Lord Vishnu took the Matsya avatar in the month of Kartik.
#KartikPurnima2022 #KatrikPurnima2022KabHai