JNU में फीस इजाफे का विरोध लगातार जारी है. आज छात्र दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करने वाली है. फीस बढ़ोतरी को लेकर पुलिस की झड़प के साथ छात्रों को लगी चोट में आज पुलिस मुख्यालय के सामने छात्र प्रदर्शन करेंगे. लगातार जारी प्रदर्शन का मामला अब दिल्ली हाई कोर्ट जा पहुंचा है.