महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों को आए एक महीना होने वाला है, लेकिन अभी तक सरकार बनाने को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है. इसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है. वहीं, दूसरी तरफ एनसीपी-कांग्रेस के बीच लगातार बैठकों का दौर भी जारी है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इन दोनों की मुलाकात से कांग्रेस नाखुश है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि शरद पवार की पीएम मोदी से मुलाकात का ये 'wrong time' है.