जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र सड़क पर उतर आए हैं. वो पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन पर उतरे हैं. सोमवार को संसद तक मार्च निकाल दिया है. कैंपस के बाहर धारा 144 लागू होने के बावजूद छात्र प्रदर्शन पर निकलें. छात्रों का गुस्सा सड़कों पर फूटने का कारण फीस में बढ़ोतरी और नए हॉस्टल नियमों को लेकर हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने फीस में कई गुना की बढ़ोत्तरी कर दी है. छात्रों को डबल सीटर रूम महज 10 रुपये महीने के किराए पर दिया जा रहा था जिसे बढ़ाकर 300 रुपये महीने कर दिया गया है. बताते हैं जेएनयू के फीस में कितने की हुई बढ़ोतरी-