JNU उन नामचीन संस्थानों में शामिल है जहां से पढ़ने के बाद हर छात्र गर्व से कहता है कि वो जेएनयू से है. लेकिन बीते 48 घंटे की बात करें, तो ऐसा लगता है JNU छात्रों का सिर आज शर्म से झुक गया है. जेएनयू हिंसा की जो तस्वीरें सामने आई वो बताती है कि दो छात्र संघ के बीच में हुई मारपीट ने JNU पर एक दाग लगा दिया है. देखें हिंसा की तस्वीरें.