The Congress has once again become an attacker on the Modi government regarding loan waiver. The Congress has accused the Modi government of waiving Rs 68,607 crore of 50 top bank loan defaulters, including Nirav Modi, Mehul Choksi and Vijay Mallya. Former Congress president and MP Rahul Gandhi has attacked the Modi government. Rahul has accused the government of hiding the names of big bank defaulters. Referring to his question in Parliament, Rahul said that now the Reserve Bank of India has put the names of BJP friends including Nirav Modi, Mehul Choksi in the list of bank thieves. And big news of the day.
लोन माफी को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या समेत 50 शीर्ष बैंक लोन डिफॉल्टर्स के 68,607 करोड़ रुपये माफ करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने सरकार पर बड़े बैंक डिफॉल्टर के नामों को छिपाने का आरोप लगाया है. संसद में अपने पूछे गए प्रश्न का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी सहित बीजेपी के मित्रों के नाम बैंक चोरों के लिस्ट में डाल दिए हैं. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi