Akshay Kumar has donated Rs 2 crore to the Mumbai Police Foundation. The actor has made the contribution keeping in mind the recent demise of Mumbai Police head constables Chandrakant Pendurkar and Sandip Surve at a time when the police is working relentlessly to maintain law and order amid the Covid-19 pandemic lockdown.
कोरोनावायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस महामारी की वजह से भारत सहित पूरी दुनिया परेशान है. हर रोज इस वायरस से संक्रमित नए लोग सामने आ रहे हैं. ऐसे में लगातार सेलेब्स लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने एक बार फिर अपनी दरियादिली दिखाई है.कोरोनावायरस से लड़ने के लिए पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपये दान देने के बाद अब अक्षय कुमार मुंबई पुलिस की मदद के लिए आगे आए हैं.
#AkshayKumar #AkshayKumarDonation #MumbaiPolice