Kane Williamson Picks AB De Villiers & Virat Kohli as favourite Player in Modern Era |वनइंडिया हिंदी

Views 801

New Zealand captain Kane Williamson picked India skipper Virat Kohli and flamboyant former South Africa batsman AB de Villiers as the best batsmen in the world at the moment. In an Instagram live session with his SunRisers Hyderabad teammate David Warner, the Kiwi revealed that Kohli is hungry for dominating in all three formats and he has set the bar so high for others. "Kohli, in all formats, has a real hunger to dominate. He is so good to watch and play against, and to learn as well. He has set the bar so high," he added.

पिछले दिनों सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और पूर्व कप्तान केन विलियम्सन के बीच इंस्टाग्राम लाइव में बातचीत हुई. इस दौरान वॉर्नर ने विलियमसन से उनके पसंदीदा बल्लेबाज और विराट कोहली पर भी सवाल किए. डेविड वॉर्नर ने जब विलियमसन से उनका पसंदीदा बल्लेबाज पूछा तो उन्होंने एबी डिविलियर्स का नाम लिया. उन्होंने कहा कि भले ही डिविलियर्स ने रिटायरमेंट ले लिया है और वो बस फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हैं लेकिन अगर टैलेंटेड खिलाड़ियों की बात करें तो वो टॉप पर हैं. एबी डिविलियर्स का खेल ही अलग स्तर का है, वो मौजूदा दौर के बेस्ट बल्लेबाज हैं. जब वॉर्नर ने विलियमसन से विराट कोहली पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि विराट कोहली के अंदर खुद को साबित करने की भूख है.

#KaneWilliamson #ABD #ViratKohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS