भोपाल के एक अस्पताल के कोरोना संक्रमित का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें खुद को दिलकुशा बाग निवासी सईद भोपाली बताने वाला व्यक्ति स्वास्थ्य कर्मियों के सामने दाल-चावल की जगह मीट-मुर्गा की अजीबोग़रीब मांग कर रहा है। व्यक्ति के गले में मास्क, वीडियो में वार्ड की व्यवस्था आदि के अनुसार यह लग रहा है कि यह किसी कोरोना वार्ड का वीडियो है। वीडियो में सईद भोपाली कह रहा है - मैं अब बीमारों वाला खाना नहीं खाऊंगा। बीमारों वाला खाना खिलाकर मुझे फिर से बीमार करना चाहते हो। अब मैं स्वस्थ हूं, इसलिए मुझे तो चिकन-मुर्गा चाहिए। दाल-चावल खाते-खाते मसूढ़े दुखने लगे हैं। जब तक बीमार था दाल चावल खा लेता था। अब नहीं खाऊंगा। मैं तो रोज चिकन-मटन खाता हूं भाई, शेर की औलाद, मिलिट्री मैन हूं। वह आगे कहता है - सईद भोपाली दिलकुशा बाग का रहने वाला हूं। यह खाना नहीं खाऊंगा। अब मुझे नट बोल्ट चाहिए या चिकन-मुर्गा, मछली तंदूरी चाहिए। यह खाना तो मैं बिल्कुल नहीं खाऊंगा। ले जाओ यह खाना।मैं नहीं खाऊंगा। अगर नहीं दे सकते हो तो मुझे छोड़ दो। मैं घर जाकर खाना खा लूंगा। हालांकि बाद में सईद भोपाली ने कहा कि मैं अस्पताल में मिलने वाले खाने की बुराई नहीं कर रहा हूं, ये खाना भी अच्छा है, एक नंबर है। लेकिन, मुझे चिकन तंदूरी चाहिए।