झांसी जिला अब तक कोरोना से मुक्त ग्रीन जोन नहीं रहा। रविवार को 114 कोरोना टेस्ट में से एक 59 वर्ष के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद जिला प्रशासन बेहद सतर्क हो गया है। यह व्यक्ति ओरछा गेट का निवासी है। इलाज के लिए संक्रमित व्यक्ति का मेडिकल कॉलेज में इलाज डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार किया जा रहा है, मरीज़ की हालत स्थिर है। आगे की प्रक्रिया वायरस के रोकथाम प्रोटोकॉल के साथ की जाएगी। बताया गया है कि संक्रमित के परिवार और आसपास के क्षेत्र में कोरोना जांच प्रक्रिया तेजी से की जाएगी। जिससे समय रहते संक्रमण को रोका जा सके, मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री के साथ संपर्क में आने वाले लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।