हरदोई: लॉकडाउन के बीच रमजान की शुरुआत, घर में ही पढ़ी गई नमाज

Bulletin 2020-04-26

Views 9

हरदोई- रमज़ान का पहला अशरा शुरू हो चुका है, पहेली बार ऐसा हुआ है जब रमज़ान ऐसे वक्त पर पड़े जब पूरा देश कोविड19 महामारी से लड़ रहा है। नमाज और तरावी लोग घरों में ही पड़ रहे है क्योंकि सभी को इस महामारी से लड़ना है। रोजा अफ्तार भी घरो में ही अपने परिवार के साथ करना है। नमाज पढ़ने के बाद लोगो ने अपने मुल्क में चल रही इस महामारी के लिए दुआओं के हाथ बुलन्द करे और अल्लाह ताला से दुआ की हमारे मुल्क को जल्दी से इस महामारी से निजात मिल जाये वही आपको बताते चले कि शुक्रवार को चांद दिखने के बाद रमजान महीने की शुरुआत हो गई है। 23 अप्रैल को सऊदी अरब में चांद दिखने पर वहां रमजान महीना शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन में मुस्लिम पहली बार तरावीह की नमाज घरमें ही अदा करेंगे। तरावीह रमजान में पढ़ी जाने वाली खास नमाज को कहते हैं। सऊदी अरब सरकार ने मक्का-मदीना बंद कर रखा है। इस कारण वहां उमराह के लिए भी लोग नहीं जा सकेंगे। जून-जुलाई में हज के निरस्त होने की भी आशंका है। 25 अप्रैल से एक महीने तक रोजे रखकर पांचवक्त की नमाज व तरावीह घर पर ही पढ़ी जाएंगी। लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के कारण मसजिदों में नमाज पढ़ने पर रोक लगी है। इस महीने रोजेदार करीब 15 घंटे भूखे-प्यासे रहकर इबादत करेंगे। रमजान के खास दिनशब-ए-कद्र 20 मई को और रमजान का अलविदा जुमा 22 मई को रहेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS