India batsman KL Rahul on his birthday had announced that he would donate his World Cup bat and cricket gears to help raise fund for vulnerable kids and help them in these times of crisis. KL Rahul's 2019 World Cup bat fetched Rs 2,64,228 in an auction held to help the vulnerable kids.
केएल राहुल ने लॉकडाउन के बीच बच्चों की मदद करने का फैसला किया। उन्होंने अपने ब्रांड गली के साथ मिलकर निर्णय लिया था। राहुल का बल्ला 2,64,228 रुपए में नीलाम हुआ।इसके अलावा भारतीय ओपनर का हेलमेट 1 लाख 22 हजार और 677 रुपए में नीलाम हुआ।वनडे की जर्सी 1 लाख 13 हजार 240 रुपए, टी20 की जर्सी 1 लाख 4 हजार 842 रुपए, टेस्ट की जर्सी 1 लाख 32 हजार 774 रुपए और ग्लव्स 28 हजार 782 रुपए में नीलाम हुआ।
#KLRahul #KLRahulBat #Auction