कोरोना वायरस से बचने के लिए महिला पुलिसकर्मी बना रही लगातार मास्क। कोरोना वायरस के चलते पुलिसकर्मीयों द्वारा लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए की जा रही विभिन्न प्रकार की ड्यूटीज के दृष्टिगत वायरस से खुद को बचाने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई में महिला पुलिसकर्मियों (*1.* म0हे0का0 कलावती 83267410 *2.* म0का0 कनक सिंह 112160050 *3.* म0का0 सुनीता वर्मा 112354839 *4.* म0का0 राजश्री 162122103 *5.* म0का0 सुमनलता वर्मा 162591750 *6.* म0का0 शशीकला 112466132) द्वारा मास्क बनाए जा रहे हैं जिसमें अब तक लगभग 300 मास्क बनाए जा चुके हैं। इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने दी है।