इंदौर-मूसाखेड़ी चौराहे पर पुलिस और निगमकर्मी के बीच हुए अशोभनीय विवाद का मामला। संभाग आयुक्त पवन शर्मा ने जारी किए आदेश। विवाद करने वाले पुलिसकर्मी सईद खान निलंबित और निगमकर्मी सोनू कल्याणे की भी सेवाएं समाप्त की गई। पुलिस प्रकरण का होगा खात्मा। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल बोली, संभाग आयुक्त ने इस कार्रवाई के माध्यम से संदेश दिया है कि सभी विभाग आपसी सामंजस्य और मर्यादाओं में रहकर के काम करें। किस भी विभाग से जुड़े लोगों का अमर्यादित व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।