केन्द्रीय विश्वविद्यालय में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन तिथि बढ़ी

Patrika 2020-04-25

Views 662

जयपुर। कोरोनावयरस के संक्रमण के कारण देशभर लॉकडाउन है ऐसे में कई परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है, जिनमें सीबीएसई, आईसीएसई, राजस्थान बोर्ड, विश्वविद्यालय, इग्नु, यूजीसी सहित कई परीक्षाएं शामिल हैं। ऐसे में देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर और शोध पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किए जाने वाले सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूसीईटी—2020) की आवेदन की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख पहले 3 मई, जिसे बढ़ा कर अब 23 मई कर दिया गया है।

सीयूसीईटी 2020 देशभर में राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा की तिथि के लिए आवेदन करने की तिथि को अब 23 मई तक बढ़ा दिया है। यह जानकारी इस परीक्षा के लिए बनाई गई वेबसाइट cucetexam.in पर दी गई है। बता दें कि राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि को दूसरी बार बढ़ाया गया है। इससे पूर्व भी विश्वविद्यालय ने अप्लीकेशन डेट को 25 अप्रेल से बढ़ाकर 3 मई करा था, अब इसे 3 मई से 23 मई कर दिया है। गौरतलब है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से देश भर के 14 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और 4 राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।


प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करके पेज पर पहुंचा जा सकता है। जिन उम्मीदवारों ने लॉगिन बना लिया है वे अपनी डिटेल्स के जरिए लॉगिन करके सम्बन्धित कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। दूसरी तरफ, जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वे लॉगिन पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण फॉर्म ओपेन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को कोर्स (यूजी, पीजी या रिसर्च कोर्स) के साथ-साथ अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार आवश्यक विवरण भरकर आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS