नए साल पर साईं बाबा के दरबार शिरडी में भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है. साई के दरबार में सोने से जड़ित शंख को चढ़ाया गया है जिसकी कीमत साढ़े 12 लाख रुपए बताई जा रही है. साई के दरबार में भक्तों की अपार आस्था अक्सर दिखाई देती है. सोने से जड़े मुकुट से लेकर पादुकाओं तक भक्त साईं बाबा को हर साल भेंट चढ़ाते है. और अब नए साल के मौके पर एक भक्त ने साई के दरबार में श्रद्धा के साथ सोने से जड़ा खूबसूरत शंख चढ़ाया है.