The uproar after Maharashtra CM Uddhav Thackeray's statement about Sai's birthplace is increasing. Annoyed by Uddhav's statement, the people of Shirdi have called for the Shirdi bandh today, though the Sai temple is open. In such a situation, devotees are reaching the temple to see Sai in the temple. A large number is seen outside the temple. The devotees are standing in the queue waiting for their turn. But due to Shirdi bandh, there is silence on the streets, shops are closed. Meanwhile, Uddhav Thackeray expressed his desire to negotiate as the controversy escalated.
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साईं के जन्मस्थान को लेकर दिए गए बयान के बाद बवाल बढ़ता जा रहा है। उद्धव के बयान से नाराज शिरडी के लोगों ने आज शिरडी बंद का आह्वान किया है, हालांकि साईं मंदिर खुला है। ऐसे में मंदिर में साईं के दर्शन के लिए श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। मंदिर के बाहर अच्छी-खासी तादाद देखी जा रही है। कतार में खड़े होकर श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन शिरडी बंद के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, दुकानें बंद हैं। इस बीच, विवाद बढ़ता देख उद्धव ठाकरे ने बातचीत की इच्छा जताई है..दरअसल ये विवाद उस वक्त पैदा हुआ जब उद्धव ठाकरे ने परभणी जिले के पाथरी में साईं बाबा से जुड़े स्थान पर सुविधाओं का विकास करने के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने की घोषणा की। कुछ श्रद्धालु पाथरी को साईं बाबा का जन्मस्थान मानते हैं, जबकि शिरडी के लोगों का दावा है कि उनका जन्मस्थान अज्ञात है।
#SaiBaba #Shirdi #ShirdiBandh