उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सेना के एक जवान की पिटाई का मामला सामने आया है. एक नारा लगाने के कारण विशेष समुदाय के कुछ युवकों ने फौजी की पिटाई कर दी. अब पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने अब पिटाई करने वाले युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला औरैया के सदर कोतवाली के खानपुर कस्बा का है. जहां एक विशेष समुदाय के कुछ युवकों ने सेना के जवान रामनरेश उर्फ फौजी को पीट दिया.