army-jawan-beaten-for-raising-slogan-of-jai-jai-shri-ram-in-auraiya
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सेना के एक जवान को 'जय श्रीराम' का उद्घोष करना भारी पड़ गया। असामाजिक तत्वों ने जवान के साथ धक्कामुक्की और पिटाई की। अब पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जवान के पास रायफल व 21 कारतूस थे। पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में जवान पर केस दर्ज किया है। वहीं, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित जवान की तहरीर पर पिटाई करने वाले युवकों पर भी केस दर्ज किया है।