परीक्षा पे चर्चा के दौरान जबलपुर की छात्रा ने पढ़ाई और एक्टिविटी के बीच बैलेंस बनाया जाए पर सवाल किया. इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा शिक्षा के जरिए बहुत बड़े रास्ते का दरवाजा खोलती है. सा रे गा मा से सिर्फ संगीत की दुनिया में एंट्री मिलती है, लेकिन उससे संगीत पूरा नहीं होता है. स्कूल में पढ़ाया जाता है कि कम बोलने से फायदा होता है तो हमें जिंदगी में भी उसे उतारना चाहिए. अगर आप रोबोट की तरह काम करते रहेंगे, तो सिर्फ रोबोट ही बनकर रह जाएंगे.