खरखौदा के जाहिदपुर गांव में सोमवार देर रात सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. कमरे में सो रहे परिवार पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. महिला और उसके पांच बच्चे आग में बुरी तरह से झुलस गए. पड़ोसियों ने किसी तरह परिवार के आठ सदस्यों को कमरे से बाहर निकाला. पुलिस को सूचना दी गई. देर शाम तक वारदात को अंजाम देने वालों का कोई सुराग नहीं लग सका.