दिल्ली में फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. नई दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल और पटपड़गंज से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने 46 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है, जबकि 9 सीटों पर नए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. इसके अलावा आठ महिलाओं को भी टिकट दिया गया है, जबकि 2015 चुनाव में आप ने सिर्फ 6 महिलाओं को मैदान में उतारा था.