The by-election in 27 assembly constituencies in Madhya Pradesh will take place before 29 November. But its preparations have started now. All the parties are putting their candidates in the fray. The Congress has released the list of candidates for 15 seats for the by-election. This is the first list of the Congress for the by-elections. Of these, 11 seats are reserved.
मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 29 नवंबर से पहले होगा. लेकिन इसकी तैयारियां अब शुरू हो गई है. सभी दल अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार रहे है. उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 15 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. उपचुनावों के लिए ये कांग्रेस की पहली लिस्ट है. इनमें से 11 सीटें आरक्षित हैं.
#MPAssemblyByElection #Congress #oneindiahindi