देश के पहले गृहमंत्री लोह पुरुण सरदार वल्लभभाई पटेल की वजह से एक बार फिर दुनिया के सामने देश का सम्मान बढ़ा है. सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को SCO के 7 अजूबों में शामिल किया गया है. 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का दुनिया ने दम मान लिया है. हर दिन 15 हजार पर्यटक प्रतिमा देखने के लिए दूर दूर से आते हैं.